Anantnag Encounter। VK सिंह बोले, पाकिस्तान को करना होगा अलग-थलग, फारूक अब्दुल्ला का सरकार से सवाल

By अंकित सिंह | Sep 14, 2023

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की मौत पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें सोचना होगा। क्योंकि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे यही सोचेंगे कि यह सामान्य बात है। अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है तो हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानने की जरूरत है कि कोई भी सामान्य रिश्ता तब तक कायम नहीं रह सकता जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते।

 

इसे भी पढ़ें: Anantnag Encounter | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे सेना के ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकी 'घेरे' गए


जनरल वीके सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इस त्रासदी का मतलब घाटी में आतंकवाद में वृद्धि नहीं है। उन्होंने कहा, "हमने तीन अधिकारियों को खो दिया। यह दुखद है। लेकिन इसे इस तरह से नहीं देखा जाना चाहिए कि आतंकवाद फिर से बढ़ रहा है।" भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी यही बात दोहराई और कहा कि उचित जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ''हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।करारा जवाब दिया जाएगा। इसमें शामिल आतंकवादियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पूरा देश कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोणक और डीएसपी हुमायूं भट के परिवारों के साथ है। हम इसमें शामिल आतंकवादियों को माफ नहीं करेंगे।'' 

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कर्नल समेत तीन अफसर शहीद


नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने हमले के लिए भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इन हमलों को रोकने का एकमात्र तरीका शांति वार्ता जारी रखने का रास्ता खोजना है। उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे इसका अंत नहीं दिख रहा है। आज, हमने राजौरी में एक मुठभेड़ की; रोज मुठभेड़ हो रही है। सरकार रोज चिल्लाती है कि उग्रवाद खत्म हो गया है। अब मुझे बताओ, क्या उग्रवाद खत्म हो गया है? यह यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कोई ऐसा रास्ता नहीं मिल जाता जिससे शांति हासिल की जा सके। शांति लड़ाई से हासिल नहीं की जा सकती, यह बातचीत से आ सकती है।"

प्रमुख खबरें

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं : Nana Patole

Voting on One Nation One Poll Bill: बिल को स्वीकार करने को लेकर दोबारा हुई वोटिंग, पक्ष में 269 वोट, विरोध में पड़े 198, अब मिनी संसद में होगी चर्चा

लड़ाई जारी रखना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया: Assad

भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 18 दिसंबर को बीजिंग में वार्ता करेंगे : चीनी विदेश मंत्रालय