भाजपा नेता Manoranjan Kalia के घर ग्रेनेड फेंकने ई-रिक्शा पर आया हमलावर, जोरदार हुआ ब्लास्ट, सहम गये लोग, पुलिस ने शुरू की जांच

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 08, 2025

भाजपा नेता Manoranjan Kalia के घर ग्रेनेड फेंकने ई-रिक्शा पर आया हमलावर, जोरदार हुआ ब्लास्ट, सहम गये लोग, पुलिस ने शुरू की जांच

पंजाब के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास के बाहर मंगलवार तड़के एक विस्फोट हुआ। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उस समय घर के अंदर मौजूद कालिया थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।


जालंधर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर एक अज्ञात संदिग्ध ने ग्रेनेड फेंका। कालिया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस के अनुसार, ग्रेनेड उनके गेट के पास गिरा। पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया है। कई भाजपा नेता भी कालिया के घर पर उनके स्वास्थ्य की जांच करने और अपना समर्थन दिखाने के लिए एकत्र हुए हैं।


विस्फोट पर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया की प्रतिक्रिया

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने मंगलवार को जालंधर स्थित अपने आवास के बाहर सुबह-सुबह हुए धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस समय वह सो रहे थे और शुरू में उन्होंने गड़गड़ाहट की आवाज समझ ली। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि धमाका रात करीब 1 बजे कालिया के आवास के बाहर हुआ, पुलिस को ग्रेनेड हमले का संदेह है। हालांकि, विवरण की पुष्टि के लिए जांच जारी है। कालिया ने कहा, "रात करीब 1 बजे धमाका हुआ। मैं सो रहा था और मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है। इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। सीसीटीवी की जांच की जा रही है और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं। जल्द ही जांच का ब्योरा सामने आएगा।"


हमलावर ई-रिक्शा पर आया

विस्फोट से घर के प्रवेश द्वार के पास एक साइड का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हमलावर ई-रिक्शा पर आया, ग्रेनेड फेंका और उसी वाहन में भाग गया। कालिया ने उस पल का वर्णन करते हुए कहा, "मैंने एक धमाका सुना, जाग गया और बाहर आ गया। पहले तो मुझे लगा कि विस्फोट मेरे जनरेटर सेट से हुआ है। मुझे यह समझने में एक या दो मिनट लगे कि यह ग्रेनेड था।" सीसीटीवी फुटेज के बारे में कालिया ने बताया कि ई-रिक्शा पहले शास्त्री मार्केट की दिशा से उनके घर से गुजरा, फिर वापस मुड़ गया। एक आदमी उतरा, इधर-उधर देखा और भागने से पहले अपने बाएं हाथ से ग्रेनेड फेंक दिया।

 

जांच जारी है हमले के बारे में मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा, रात करीब 1 बजे हमें यहां विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है...हम सीसीटीवी पर भी नजर रख रहे हैं...फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और..."


प्रमुख खबरें

‘ममता बनर्जी को हिंदुओं से नफरत’, मुर्शिदाबाद न जाने के लिए बंगाल की सीएम पर भाजपा ने बोला हमला

Gold Price| सोने के दाम में फिर हुआ इजाफा, 1500 रुपये महंगा हुआ सोना, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत

ये हैं बॉलीवुड की पहली और आखिरी एक्ट्रेस, जिसने की थी Pope Francis से मुलाकात, सम्मान पाकर हुई थे बेहद खुश

Guruwar Ke Upay: गुरुवार को श्रीहरि स्तुति का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति