By रितिका कमठान | Apr 21, 2025
दुनिया भर में भारत में अभी शादियों का सीजन चल रहा है। शादी की तैयारियां हो रही है। दूसरी तरफ सोने की कीमत भी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी सोने की कीमत 1500 रुपये चढ़ी है। सोने की कीमत 96 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून डिलीवरी के लिए सोना तीसरे कारोबारी सत्र में तेज हुआ है। शुरुआती कारोबार में सोना 1.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था। सोना 1,493 रुपये चढ़कर 96,747 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। थोड़ी देर बाद में इसकी कीमत 96,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई यानी सोना 1,346 रुपये नीचे गिर गया।
अगस्त तक 97 हजार के पार पहुंचा सोना
कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी के लिए 1,464 रुपये यानी 1.53 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एमीसएक्स पर सोना 97,360 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच जारी व्यापार तनाव के कारण ग्लोबल मार्केट में कई समस्याएं सामने आई है। निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने से कतरा रहे हैं और सोने में पैसा लगा रहे हैं जो कि सुरक्षित निवेश का जरिया माना जाता है।
ग्लोबल मार्केट में भी उछाल
वहीं मार्केट जानकारों का कहना है कि जब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समाधान नहीं निकलेगा तो सोने में तेजी जारी रहेगी। ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 3,400.86 डॉलर प्रति औंस हो गई है जो रिकॉर्ड स्तर है। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने पर ग्लोबल ट्रेड की चिंता के बीच सुरक्षित निवेश है। इस कारण सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।