मुंबई। अभिनेत्री एमी जैकसन पशुओं पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाने वाली एक लघु फिल्म की सह निर्माता होने के साथ ही उसमें दिखेंगी भी। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिनेत्री ने अपने एक दोस्त के साथ एक लघु फिल्म की सह निर्माता बनने का फैसला किया है। साथ ही में वह फिल्म में दिखेंगी भी। यह फिल्म जानवरों पर क्रूरता को लेकर जागरूकता फैलाएगी और इसे कैसे रोका जाए यह बताएगी।
एमी ने कहा, ‘‘हम जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। मैं भी इसका हिस्सा होंगी, लेकिन मैं फिल्म में अभिनय नहीं करूंगी। मैं फिल्म बनाने के अपनी अनुभव के बारे में बोलूंगी। इसमें कुछ असल कहानियां होंगी। मेरा मानना है कि पशुओं पर क्रूरता एक गंभीर मुद्दा है और यह अहम है कि इस पर और चर्चा हो।''