Operation Amritpal: गोल्डन टेंपल में अकाल तख्त पर जाकर आत्मसमर्पण कर सकता है अमृतपाल, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

By अभिनय आकाश | Mar 29, 2023

पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि खालिस्तानी समर्थक और पंजाब में भगोड़ा घोषित अमृपाल सिंह स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने की फिराक में है। पंजाब पुलिस को आशंका है। अमृतपाल दरबार साहिब में प्रवेश कर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाने का प्रयास कर सकता है। फिर वहां मीडिया की मौजूदगी में जनता के बीच सरेंडर करने का इरादा हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Amritpal Singh Video: दिल्ली में दिखा था अमृतपाल सिंह, सामने आया सीसीटीवी फुटेज, पहचान छिपाने की कर रहा था कोशिश

पुलिस 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। उनके बारे में हर दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल आज सरेंडर कर सकता है। हालांकि इस बारे में पंजाब पुलिस का कोई अधिकारी कुछ नहीं बता रहा है। पंजाब पुलिस को मंगलवार देर रात अमृतपाल के पंजाब में होने की खबर मिली थी। मंगलवार रात से ही पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में होशियारपुर में नाकाबंदी कर रखी थी। अब पंजाब पुलिस ने बठिंडा के दमदमा साहिब और अमृतसर के दरबार साहिब के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Punjab Government ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए

श्री हरमंदिर साहिब के पास सरेंडर कर सकता है

अमृतपाल सिंह के श्री हरमंदिर साहिब के पास सरेंडर करने की बात कही जा रही है। अमृतपाल के सरेंडर की खबर के साथ ही पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे शहर में पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बठिंडा में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अमृतपास सरेंडर करेगा या नहीं इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अमृतसर और बठिंडा में पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। हर वाहन की चेकिंग की जा रही है।


प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे