अमिताभ ने बाढ़ आपदा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2019

पटना। जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिहार की बाढ़ त्रासदी में सहयोग के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में51 लाख रुपये का चेक दिया है। बच्चन ने बुधवार को अपने प्रतिनिधि विजय नाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे एक पत्र के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए 51 लाख रुपये का चेक उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सौंपा।

 

चेक के साथ संलग्न अपने पत्र में बच्चन ने लिखा,  हमने मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में योगदान करने के लिए अपने टीवी शो ‘केबीसी’ में भी प्रचार किया है। बच्चन के इस सहयोग के लिए मोदी ने बिहारवासियों की ओर से उनका आभार जताया है।

प्रमुख खबरें

राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार, लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर वार

D Raja ने भी माना, बंटा हुआ है विपक्ष, बोले- भाजपा को हराना ही होनी चाहिए प्राथमिक उद्देश्य

America को कौन जलाना चाहता है, क्या जानबूझकर कैलिफोर्निया के जंगल में लगाई गई आग?

आर्मी एयर डिफेंस कोर ने मनाया 32वां स्थापना दिवस, बहादुर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा