जया और रेखा से पहले दिल्ली की इस लड़की पर फिदा थे अमिताभ बच्चन

By रेनू तिवारी | Sep 13, 2019

टीवी के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर सीजन में ये शो कई लोगों की किस्मत चमका देता है। इस शो के दौरान लोग अपनी निजी जीवन से जुड़ी कहानियां भी होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ शेयर करते हैं, अमिताभ भी कई बार अपनी निजी जिंदगी के किस्से लोगों के साथ साझा करते हैं। अभी लेटेस्ट एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट से सवाल किया गया कि गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाए पर .... न जाई में .... की जगह क्या शब्द आयेगा? जिसके उत्तर में कंटेस्टेंट ने कहा ... में वजन आएगा। इस सही जवाब के बाद कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान उन्हें अपनी जिंदगी का कोई बेहद मजेदार लम्हा याद आ जाता है, जिसे वह सभी के सामने शेयर करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा की फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी का हुआ अंत! एक्टर ने बढ़ाए हुए बाल कटवाए

अमिताभ ने बताया कि जब वह दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई कर रह थे तो उन्हें एक लड़की बहुत पसंद थी। उन्होंने कहा कि मैं डीटीसी बस से कॉलेज जाता था उन दौरान में रोज उस लड़की का इंतजार बस में किया करता था। हमारी बस एक ही थी। अमिताभ ने कहा कि उन दौरान सब कनॉट प्लेस के आने का इंतजार किया करते थे क्योंकि वहां से कई सारी लड़कियां बस में चढ़ती थी। मिरांडा हाउस की लड़कियां ज्यादातर उसी बस में चढ़ती थी।

इसे भी पढ़ें: ''गर्लफ्रेंड'' सारा अली खान को बारिश से बचाने के लिए कार्तिक ने पकड़ा छाता

इन्हीं लड़कियों के साथ वो लड़की भी जो मुझे पसंद थी और शायद उसे भी मैं पसंद था। अमिताभ ने बताया असल में तब उस लड़की के एक अन्य दोस्त हुआ करते थे प्राण। अक्सर वे दोनों बस में सवार होते थे। लेकिन लड़की की मनोदशा हमेशा यही रही कि प्राण जाए पर बचन ना जाए। अमिताभ के मुताबिक खुद लड़की ने ही बाद में इस बात का इजहार किया कि वो भी बस में अमिताभ को लेकर भावनाएं रखती थी। यहां तक कि अमिताभ के लिए वो प्राण को छोड़ने को भी तैयार रहती थी।

 

प्रमुख खबरें

Guru Tegh Bahadur Death Anniversary: गुरु तेग बहादुर को कहा जाता है हिंद की चादर, जानिए उनकी जीवनगाथा

Lemon For Skincare: चेहरे पर नींबू का ऐसे करें इस्तेमाल, नहीं होगा कोई नुकसान

Health Tips: बच्चे के जन्म के बाद खाएं ये मसाले, जल्द होगी रिकवरी

Reuse Old Sweaters: पिछले साल के पुराने स्वेटर को क्यों फेंकना, इन तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल