अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अस्पताल को वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण दान किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने यहां नगर निकाय द्वारा संचालित अस्पताल को उच्च प्रौद्योगिकी वाले दो वेंटिलेटर और कुछ अन्य चिकित्सा उपकरण दान किए है। यह जानकारी बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी। बीएमसी के मुताबिक बच्चन ने सायन स्थित लोकमान्य तिलक नगर निगम जनरल अस्पताल को वेंटिलेटर के अलावा मॉनिटर, सी-आर्म इमेज इंटेसीफायर, इंफ्यूजर सहित कुछ अन्य उपकरण भी दिए हैं जिनकी कुल कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बनीं फिल्म रिलीज को लेकर दिल्ली HC ने मांगी जानकारी

नगर निकाय ने बताया कि इन वेंटिलेटर को अस्पताल के सर्जरी विभाग में स्थापित किया गया है और अबतक इनकी मदद से करीब 30 मरीजों का इलाज किया गया है। बच्चन द्वारा दान किए गए वेंटिलेटर का इस्तेमाल उन मरीजों के इलाज में किया जा रहा है जिनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम है या उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही है।

प्रमुख खबरें

संसदीय समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर साइबर अपराध रोकने के लिए सुझाव दिए

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा का छात्र हिरासत में

मणिपुर के काकचिंग में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Astrology Tips: दूसरे के जूते-चप्पल पहनना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र