कांग्रेस पर अमित शाह का तंज, बोले- सोनिया जी, आपके राहुल विमान का 21वीं बार भी क्रैश होना तय

By अंकित सिंह | Nov 13, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। जिंतूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि सोनिया जी ने राहुल बाबा नाम के विमान को 20 बार उतारने की कोशिश की, लेकिन बीसों बार विमान ‘क्रैश’ हो गया। अब फिर से विमान को 21वीं बार महाराष्ट्र में उतारने की कोशिश की जा रही है। सोनिया जी, आपका राहुल विमान 21वीं बार भी क्रैश होने जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इसका एक बार फिर क्रैश होना तय है। 

 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में बिकता है बंटवारे का सामान, जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार


शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया है कि हम कश्मीर में धारा 370 को वापस लेकर आएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह जी हमारे देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर पर छोड़ कर गए थे, मोदी जी ने 10 साल के भीतर ही देश के अर्थतंत्र को 5वें नंबर पर लाने का काम किया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि मात्र 2 साल में यानी 2027 तक हम विश्व का तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएंगे।


गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर बनवाया और औरंगजेब द्वारा तोड़े गए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निर्माण करवाया। अब आप गुजरात आने की तैयारी कर लेना, क्योंकि सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने कहा कि अघाड़ी की सरकार ने 4 हजार करोड़ की मराठवाड़ा जलग्रिड योजना को रोक दिया था। इसके कारण अकालग्रस्त मराठवाड़ा को पानी नहीं मिल पाता था। 2019 में हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस जी ने इस योजना को आगे बढ़ाने का काम किया था। लेकिन उद्धव जी की सरकार आते ही इसे फिर रोक दिया गया था। लेकिन मैं कहकर जाता हूं कि यहां के हर खेत में पानी पहुंचाने का काम हमारी महायुति सरकार करेगी।


अमित शाह ने कहा कि हम तो शिवाजी महाराज के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं और ये अघाड़ी वाले औरंगजेब फैन क्लब के सदस्य हैं। औरंगाबाद का नाम जब संभाजी नगर करने की बात आई, तो इन लोगों ने उसका विरोध किया। उद्धव बाबू, आप संभाजी नगर का विरोध करने वाले, राम मंदिर का विरोध करने वाले और दंगा कराने वालों की गोद में बैठे हो। उन्होंने कहा कि अभी कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने गांव के गांव, मंदिर, किसानों की भूमि व लोगों के घर वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election: मानखुर्द शिवाजी नगर में त्रिकोणीय मुकाबला, जानिए कौन मारेगा बाजी


भाजपा नेता ने कहा कि हम वक्फ कानून में संशोधन का बिल लाए हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे, राहुल बाबा, पवार साहब और सुप्रिया सुले इस बिल का विरोध कर रहे हैं। राहुल बाबा, जितना विरोध करना है कर लो, नरेन्द्र मोदी सरकार डंके की चोट पर वक्फ कानून बदलकर रहेगी। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने उत्तर महाराष्ट्र के विकास के सभी कार्यों को बंद कर दिया था, जिसे महायुति सरकार ने फिर से शुरू करवाया। अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई, तो अपना समृद्ध महाराष्ट्र कांग्रेस का ATM बन जाएगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video