By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020
नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार किये जाने से करोड़ों गरीब लोगों और उनके कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता दिखाई देती है। इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को पांच और महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा। शाह ने इस योजना का विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। शाह ने देश के मेहनती किसानों और ईमानदार करदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके परिश्रम और समर्पण से आज देशभर के गरीबों तक यह लाभ पहुंच रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नरेंद्र मोदी जी का करोड़ों गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और उनके कल्याण के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है। कोरोना काल में भारत जैसे विशाल देश में कोई भी भूखा नहीं सोया इसका श्रेय मोदी जी की दूरदर्शिता और इस योजना के सफल क्रियान्वयन को जाता है।’’ प्रधानमंत्री ने आज शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस योजना की अवधि पांच और महीने बढ़ाते हुए नवम्बर तक कर दी। कोविड-19 से निपटने के लिए लगाये गये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद अप्रैल से इस योजना को तीन महीने के लिए शुरू किया गया था।