Karnataka: अमित शाह बोले, कांग्रेस ने सालों तक भगवान राम को ताले में बंद कर रखा, लेकिन PM मोदी ने किया मंदिर का शिलान्यास

By अंकित सिंह | May 06, 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार लगातार जारी है। आज केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह कर्नाटक के बेलगावी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने यहां किसानों के लिए काम किया है। हमने किसानों को कई फायदे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया। लेकिन बीजेपी ने मराठों का विकास किया और उनका सम्मान किया। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर भगवान राम भक्तों के सपनों को पूरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सालों तक भगवान राम को ताले में बंद कर रखा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया। 

 

इसे भी पढ़ें: karnataka में बोले योगी, बजरंग दल को बैन करने की बात कर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही कांग्रेस


भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग बली का अपमान किया, इसके अलावा उनका एक बड़ा नेता बोलता है कि बजरंग बली की जन्मतिथि क्या है, आपके पास सर्टिफिकेट है? शाह ने साफ तैौर पर कहा कि कांग्रेस बार बार सावरकर जी का अपमान करती है। इनको इतिहास मालूम नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा, आप दस जन्म ज़िंदा रहोगे तो भी सावरकर जी के बलिदान के दसवें भाग जितना भी नहीं कर पाओगे। आपको बता दें कि हाल में संसद की सदस्यता खत्म होने को लेकर जब राहुल गांधी से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं, गांधी हूं और गांधी कभी माफी नहीं मांगते। 

 

इसे भी पढ़ें: 'टीपू सुल्तान के परिवार के सदस्य हैं डीके शिवकुमार', हिमंत बिस्वा सरमा बोले- अगर कर्नाटक में सत्ता में आई कांग्रेस तो...


अमित शाह ने दावा किया कि 13 मई को बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आप सभी ने पिछले चुनावों में यह संभव किया होता, तो आपके राज्य को कांग्रेस और जद(एस) के नापाक गठबंधन की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ती। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें पूर्ण बहुमत की सरकार दीजिए... उत्तर कर्नाटक को कर्नाटक का सबसे विकसित भाग बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उत्तर कर्नाटक के किसानों के साथ अन्याय किया। जब भी कांग्रेस सरकार आई इन्होने किसानों पर गोलियां चलाई... लाठियां चलाई। आज हमारी डबल इंजन की सरकार हर साल 10,000 रुपया किसानों के अकाउंट में डाल रही है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?