Amit Shah ने दिया मोदी सरकार के 100 दिनों के काम-काज का लेखा-जोखा, एक देश एक चुनाव पर जानें क्या कहा

By अभिनय आकाश | Sep 17, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने 17 सितंबर, 2024 को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लागू करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ना इस सरकार के कार्यकाल के दौरान एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने की है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की जोरदार वकालत की थी और कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इसे भी पढ़ें: Odisha को PM Modi ने दिए कई बड़े सौगात, बोले- दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है भाजपा सरकार

एक राष्ट्र-एक चुनाव’ को लागू करने की योजना है। मने रणनीतिक स्थानों पर सीआरपीएफ को सफलतापूर्वक तैनात किया है। घुसपैठ को रोकने के लिए, हमने भारत और म्यांमार के बीच समझौते को रद्द कर दिया है, जिसके तहत लोगों की आवाजाही की अनुमति थी, और अब भारत में प्रवेश केवल वीजा के जरिए ही संभव है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वॉलिंटियर्स को किया रवाना

शाह ने कहा कि हाल ही में तीन दिनों तक चली हिंसा को छोड़कर, पिछले 3 महीनों में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। "हमें उम्मीद है कि स्थिति को नियंत्रण में लाया जाएगा। हम दोनों स्थानीय जनजातियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। चूंकि यह नस्लीय हिंसा है, इसलिए जब तक उनके बीच बातचीत नहीं होगी, इसका कोई समाधान नहीं हो सकता। हम कुकी समूहों और मैतेई समूहों से बात कर रहे हैं। हमने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक रोडमैप बनाया है। 

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक