अमित शाह ने भाजपा की बैठक के समापन सत्र में की शिरकत, जेपी नड्डा भी हुए शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2022

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में आयोजित भाजपा के सात प्रकोष्ठों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र की रविवार को अध्यक्षता की। तीन साल पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शाह पहली बार पटना पहुंचे हैं। वह निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से पटना हवाई अड्डे पहुंचे। पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश के दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में माने जाने वाले शाह का हवाई अड्डे पर उनके कनिष्ठ मंत्री नित्यानंद राय,विश्वासपात्र और बिहार विधान परिषद सदस्य संजय मयूख और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जैसे नेताओं ने स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: चित्रकूट में BJP के 3 दिवसीय मंथन पर बोले अखिलेश, सत्ता पर कब्जा भाजपा का प्रथम और अंतिम ध्येय 

शाह अपनी कार में सवार होकर ज्ञान भवन पहुंचे जहां समापन समारोह में उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए। अमित शाह का बाद में भाजपा के राज्य मुख्यालय का दौरा करने और भाजपा के सांसदों, विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं से मिलने की उम्मीद है जिसके बाद शाह और नड्डा देर शाम रवाना होने वाले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस बार शाह की शिष्टाचार मुलाकात नहीं हो पाएगी क्योंकि नीतीश पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद से अपने आवास पर पृथक-वास में हैं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार