फिलहाल साथ काम नहीं कर रहे हैं आमिर और शाहरूख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2017

मुंबई। अभिनेता आमिर खान का कहना है कि शाहरूख खान से उनकी मुलाकात ‘अनौपचारिक’ थी और दोनों ने किसी पटकथा पर चर्चा नहीं की है। हाल ही में शाहरूख ने आमिर एवं नेटफ्लिक्स के साथ एक तस्वीर ट्वीट की थी जिससे इन अटकलों को हवा मिली थी कि दोनों एक साथ किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। अपने जन्मदिन पर एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में आमिर ने कहा, ‘‘नहीं, मै उनसे (शाहरूख) पिछले कुछ महीनों में दो बार मिला हूं। लंबे समय के बाद एक बार अजय बिजली की पार्टी में। उनके साथ समय व्यतीत करना बहुत अच्छा लगा।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘हाल ही में उनसे फिर मुलाकात हुयी। दोस्त के रूप में हम लोगों की अनौपचारिक मुलाकात थी। हमने काम को लेकर बातचीत नहीं की।’’ आज 52 साल के होने वाले अभिनेता इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की तैयारी में लगे हुये हैं। ऐसे खबरें थी कि अभिनेता से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि आमिर ने बताया कि वह अभी केवल ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में काम कर रहे हैं और कोई और फिल्म साइन नहीं किया है। हालांकि अभिनेता इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार