By रितिका कमठान | Mar 20, 2025
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने नेताओं को खास नसीहत दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रियों को कहा है कि सौहार्द को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को अपने बयानों को लेकर संयम रखना चाहिए। नेताओं को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे समाज में किसी भी तरह का द्वेष फैल सके।
देवेंद्र फडणवीस ने ये बयान उस समय दिया है जब एनसीपी-एसपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटील की ओर से 19 मार्च को आयोजित ‘लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025’ कार्यक्रम में वो हिस्सा लेने पहुंचे थे।