By अंकित सिंह | Jul 24, 2023
संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था। लेकिन आज भी संसद के दोनों सदनों में ज्यादा कामकाज नहीं हो सका। विपक्षी दलों का मणिपुर को लेकर हंगामा जारी रहा। हालांकि सरकार की ओर से आज भी इस बात को दोहराया गया कि हम चर्चा को तैयार हैं और विपक्ष को सदन चलने देना चाहिए। लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। मामला तब और बढ़ गया जब आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बावजूद भी अपनी सीट पर संजय सिंह बैठे रहे। संजय सिंह के निलंबन के बाद विपक्षी दल और भी आक्रामक हो गए। वहीं राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच भी तीखी नोकझोंक देखी गई।
- विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य और चर्चा की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिस वजह से लोकसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार इस बेहद संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा को तैयार है और विपक्ष से आग्रह है कि वे चर्चा होने दें और सच्चाई सामने आने दें। शाह ने कहा, ‘‘मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा है।’’
- सरकार ने सोमवार को लोकसभा में ‘संविधान अनुसूचित जातियां आदेश संशोधन विधेयक, 2023’ पेश किया जिसमें छत्तीसगढ़ में महरा तथ महारा समुदायों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। लोकसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने ‘संविधान अनुसूचित जातियां आदेश संशोधन विधेयक, 2023’ पेश किया।
- सरकार ने सोमवार को हंगामे के बीच लोकसभा में ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2023’ पेश किया जिसमें दंत चिकित्सा व्यवसाय को विनियमित करने तथा गुणवत्तापूर्ण एवं वहनीय दंत चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का उपबंध किया गया है। लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2023’ पेश किया।
- सरकार ने सोमवार को लोकसभा में हंगामे के बीच ‘राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक, 2023’ पेश किया जिसमें परिचर्या और प्रसूति विद्या पेशेवरों (नर्सिंग एवं मिडवाइफरी) संबंधी शिक्षा एवं सेवा मानकों के विनियमन, संस्थाओं के मूल्यांकन तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय रजिस्टर के रख-रखाव का उपबंध किया गया है। लोकसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ‘राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक, 2023’ पेश किया।
- मणिपुर में हिंसा तथा आम आदमी पार्टी सदस्य संजय सिंह को संसद के मानसूत्र सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने के कारण सोमवार को विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के चलते राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न तीन बजे बैठक फिर शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने का उल्लेख करते हुए उनसे सदन को छोड़कर बाहर चले जाने को कहा। इस बीच विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा और उपसभापति ने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।
- राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन के बीच मणिपुर मुद्दे पर नोटिस देने वाले सदस्यों की पार्टी संबद्धता के मुद्दे पर तीखी बहस हुई। तृणमूल कांग्रेस के सदन में नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने आपत्ति जताई और सभापति से पूछा कि ये सदस्य किस दल के हैं, उनका भी जिक्र किया जाना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा, ‘‘श्रीमान डेरेक ओ’ब्रायन, आप आसन को चुनौती दे रहे हैं।’’