अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक भारत और पाक का दौरा करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2017

वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन की ओर से अफगानिस्तान नीति की समीक्षा किए जाने की पृष्ठभूमि में अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक इस महीने के आखिर में भारत और पाकिस्तान का दौरा करेंगी जहां वह दक्षिण एशिया के साथ वाशिंगटन के संबंधों पर चर्चा करेंगी। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री तथा अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए कार्यवाहक प्रतिनिधि एलिस वेल्स 30 जुलाई से आठ अगस्त के बीच नयी दिल्ली और इस्लामाबाद का दौरा करेंगी।

 

विदेश विभाग ने कहा, ‘‘वह क्षेत्र के साथ अमेरिकी संबंधों पर चर्चा करने के लिए सरकारी अधिकारियों, नेताओं और कारोबार जगत के लोगों से मुलाकात करेंगी।’’ बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में समृद्धि और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के बारे में जानने के लिए दूतावास के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगी। उनके इस दौरे की खासा अहमियत है क्योंकि अमेरिका अफगानिस्तान में संकट से क्षेत्रीय नजरिए से निपटना चाहता और उसे इस रणनीति में अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों ईरान, पाकिस्तान और भारत को शामिल करना है।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार