अमेरिकी सर्जन जनरल की चेतावनी, आने वाला हफ्ता देश को दुखी करने वाला और 9/11 जैसा होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

वाशिंगटन, अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने वाले हफ्ता अधिकतर अमेरिकियों के लिए सबसे अधिक दुखी करने वाला होगा। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है और मृतकों की संख्या 8,400 से अधिक हो गई है। इनमें में भी 3,500 से अधिक मौतें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हुई है। एडम्स ने रविवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा, ‘‘ यह हमारा पर्ल हार्बर होगा, यह 9/11 जैसा होगा बस फर्क इतना होगा कि यह स्थानीय नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह पूरे देश में होगा और चाहता हूं कि अमेरिका इसे समझे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान का हाल बेहाल, कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,100 हुए

अधिकतर लोगों में वायरस से हल्के या मध्यम श्रेणी के लक्षण सामने आते हैं जैसे बुखार और खांसी जो दो-तीन हफ्ते में ठीक हो जाती है। कुछ के लिए खासतौर पर बुजुर्ग और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों में वायरस से निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है और यहां तक मौत होने की आशंका है।’’ उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों ने लोगों को घर में ही रहने का आदेश देने से इनकार कर दिया है। एडम्स ने कहा, ‘‘ 90 प्रतिशत अमेरिकी अपनी जिम्मेदारी तभी निभा रहे हैं यहां तक कि उन राज्यों में भी जहां पर निवास नहीं है, लेकिन अगर आप 30 दिन नहीं देंगे, आप हम समय दीजिए, एक हफ्ते का समय दीजिए, उतना दीजिए जितना दे सकते हैं ताकि इस हफ्ते हमारी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं चरमरा जाए।

इसे भी देखें:-देश में Lockdown का हो रहा है पालन या उड़ाया जा रहा है मखौल, आप खुद देखिये 

प्रमुख खबरें

इंडियन नेवी में निकली भर्ती, 10वीं व 12वीं पास को मौका, जल्द करें अप्लाई

Sagittarius Horoscope 2025: धनु राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

Delhi Winter| दिल्ली में सुबह घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ी, पारा और गिरा

Prabhasakshi NewsRoom: राम मंदिर बना देने से कोई हिंदुओं का नेता नहीं बन गया, नये मंदिर-मस्जिद विवादों को उभारना गलत: Bhagwat