कश्मीर मामले पर अमेरिकी सांसद ने कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखे भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद वहां के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से उन लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने का आग्रह किया, जिन पर उसकी स्थापना हुई थी। अमेरिकी कांग्रेस के सांसद स्टीव वाटकिंस ने बुधवार को प्रतिनिधि सभा के सदन में अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में कहा,  महोदया, मैं आज जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए लोकतंत्र और स्वतंत्रता के समर्थन और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा के महत्व पर अपनी बात रखना चाहता हूं। 

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को शानदार चुनावी जीत पर बधाई दी

कैनसास ने रिपब्लिकन सांसद ने आरोप लगाया कि भारत सरकार ने अगस्त में अनुच्छेद 370 हटाकर क्षेत्र की स्वायत्तता को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि तब से वहां संचार सेवाएं बंद हैं। कर्फ्यू लगा हुआ है और लगभग चार हजार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें नौ साल की उम्र के बच्चे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: मालदीव के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, संयुक्त आयोग की बैठक आज

वाटकिंस ने कहा कि अध्यक्ष महोदया, यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती और मैं अपने सहयोगियों से एक प्रस्ताव (एच आर 745) का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं, जिसमें भारत सरकार से उन लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने का आग्रह किया गया है, जिस पर उसकी स्थापना हुई थी। 

 

 

प्रमुख खबरें

Delhi Winter| दिल्ली में सुबह घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ी, पारा और गिरा

Prabhasakshi NewsRoom: राम मंदिर बना देने से कोई हिंदुओं का नेता नहीं बन गया, नये मंदिर-मस्जिद विवादों को उभारना गलत: Bhagwat

Bomb Threat Dwarka DPS School | द्वारका सेक्टर 23 डीपीएस स्कूल में बम की धमकी, तलाशी अभियान जारी, कक्षाएं ऑनलाइन शिफ्ट

Choker Designs: लहंगे में क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये न्यू डिजाइंस चोकर सेट, आप भी करें ट्राई