By अभिनय आकाश | Oct 08, 2024
इजरायल बिना रुके बिना थमे लगातार हमास और हिजबुल्लाह को निशाना बना रहा है। गाजा के बाद उसका ताजा अटैकिंग प्वाइंट इन दिनों बेरूत बना हुआ है। इजरायल के हर कदम में अमेरिका उसके साथ मजबूती से खड़ा है। ईरान ने जब आधी रात को तेल अवीव में मिसाइलों की बौछार की तो बिना क्षण गंवाए व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर दिया। बाइडेन ने साफ कहा कि इजरायल के हर सहयोग के लिए अमेरिका तैयार है। लेकिन इजरायल को लेकर जो रूख जो बाइडेन का है क्या वही रुख कमला हैरिस का भी होगा? ये सवाल ऐसे वक्त में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि 5 नवंबर को अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। जो बाइडेन पहले ही रेस से बैकआउट कर चुके हैं। उनकी जगह वर्तमान सरकार में उनकी डिप्टी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पूछा गया कि क्या इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संयुक्त राज्य अमेरिका का वास्तविक, करीबी सहयोगी माना जा सकता है, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया। सीबीएस न्यूज को दिए 60 मिनट के इंटरव्यू में हैरिस से अमेरिका की तरफ से टेंशन को कम करने के आह्वान के बावजूद, नेतन्याहू के रुख में कोई नरमी नहीं देखी गई है। इजरायल के कदम की आलोचना के बीच भी गाजा और लेबनान पर उसके हमले बरकरार हैं। इस बाबत कमला हैरिस से सवाल किया गया। जिसके जवाब में हैरिस ने कहा कि अमेरिका इजरायल और पश्चिम एशिया के देशों के बीच युद्धविराम समझौते पर जोर दे रहा है।
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका अभी भी नेतन्याहू को वास्तविक, करीबी सहयोगी मानता है, हैरिस ने जवाब टाल दिया और कहा कि मुझे लगता है, पूरे सम्मान के साथ, बेहतर सवाल यह है कि क्या हमारे पास अमेरिकी लोगों और इज़रायली लोग के बीच एक महत्वपूर्ण गठबंधन है। उस प्रश्न का उत्तर 'हाँ' है। हैरिस की तरफ से ये प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बयान के बाद सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया. बाइडेन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए शांति समझौते को रोक रहे हैं या नहीं, मुझे नेतन्याहू पर भरोसा नहीं है।