अमेरिका ने पाकिस्तान में प्रेस की आजादी घटाने के प्रयासों को लेकर चिंता प्रकट की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान में प्रेस की आजादी कम करने के प्रयासों को लेकर चिंता प्रकट की है और कहा है कि वह पाक सरकार के सामने यह मुद्दा उठाएगा।  ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी की यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिका यात्रा से पहली आयी है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, LoC पर दाग रहा मोर्टार

अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रेस की आजादी कम करना हमारे लिए चिंता का विषय है। हम यह मुद्दा उठाते रहेंगे।’’ यह मुद्दा यात्रा पर आ रहे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के सामने अमेरिकी नेताओं द्वारा उठाए जाने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका को पाकिस्तान की मंशा पर संदेह! हाफिज सईद की गिरफ्तारी केवल दिखावा

 

अधिकारी ने कहा कि पत्रकारों पर लगातार दबाव डालना और उन्हें डराना-धमकाना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘वाकई पिछले सालभर में यह प्रवृत्ति बढ़ी है। हम इस प्रवृत्ति को लेकर बहुत चिंतित हैं।’’ अधिकारी ने पाकिस्तान द्वारा पिछले साल गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण रद्द किए जाने का भी मुद्दा उठाया।

 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है