गृहमंत्री अमित शाह पर कनाडा के आरोपों पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

By अभिनय आकाश | Oct 31, 2024

संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को कहा कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने की साजिश को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोप चिंताजनक हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वह इस मुद्दे पर ओटावा से परामर्श करना जारी रखेंगे। मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक समाचार ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम उन आरोपों के बारे में कनाडाई सरकार से परामर्श करना जारी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: Canada decision on Diwali: दिवाली पर कनाडा ने किया ऐसा ऐलान, दुनिया हो गई हैरान

कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने संसदीय समिति को बताया कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में अमित शाह की पहचान की पुष्टि की थी। वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों ने सबूत एकत्र किए थे कि भारत में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कनाडा में खुफिया जानकारी जुटाने के मिशन और सिख अलगाववादियों पर हमलों को अधिकृत किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कनाडाई सूत्र ने शाह की पहचान भारतीय अधिकारी के रूप में की है।

इसे भी पढ़ें: संरा प्रमुख Guterres ने वैश्विक जैव विविधता के सरंक्षण के लिए नए संकल्प लेने का आग्रह किया

उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य सांसदों को बताया कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट से शाह के नाम की पुष्टि की है, जिसने सबसे पहले इन आरोपों की खबर दी थी। शाह का जिक्र करते हुए मॉरिसन ने समिति को बताया कि पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति हैं। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति हैं। हालांकि, मॉरिसन ने यह नहीं बताया कि कनाडा को शाह के कथित तौर पर शामिल होने के बारे में कैसे पता चला।

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज