अमेरिका पूरी दुनिया में बन गया हंसी का पात्र, ट्रंप ने बाइडेन के बताया इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति

By अभिनय आकाश | Jan 03, 2025

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपति हैं। ओपन बॉर्डर पॉलिसी पर टिप्पणी कर रहे ट्रंप ने कहा कि 'खुली सीमाओं' के कारण अमेरिका पूरी दुनिया में 'आपदा, हंसी का पात्र' बन गया है।  ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग (डीओजे), संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), डेमोक्रेट राज्य ने अपना काम नहीं किया। एक्स पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने उन्हें अक्षम और भ्रष्ट बताया।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Russia ने Trump के Ukraine Truce Plan को क्यों खारिज किया? ट्रंप की किस शर्त से नाराज हो गये Putin?

 ट्रम्प ने आरोप लगाया कि इन एजेंसियों ने अमेरिकी लोगों को देश के अंदर और बाहर हिंसा से बचाने के बजाय उन पर 'गैरकानूनी' रूप से हमला करने में अपना समय बिताया। ट्रंप ने कहा कि 'हिंसक मैल' अमेरिकी सरकार के सभी पहलुओं और स्वयं अमेरिका में प्रवेश कर गया है। ट्रंप ने कहा कि हमारे देश के साथ ऐसा होने देने के लिए डेमोक्रेट्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, सीआईए को अभी इसमें शामिल होना चाहिए। संयुक्त राज्य अमेरिका टूट रहा है - हमारे पूरे देश में सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और लोकतंत्र का हिंसक क्षरण हो रहा है। ताकत और सशक्त नेतृत्व ही इसे रोकेगा. 20 जनवरी को मिलते हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा

ओडिशा के जाजपुर में हुई दुर्घटना में दो बहनों की मौत

दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में धमाका : चार लोगों की मौत, 32 अन्य घायल