कोरोना के सामने पस्त अमेरिका, 9/11 हमले की तरह सड़कों पर भाग रही एम्बुलेंस

By निधि अविनाश | Mar 30, 2020

नई दिल्ली। अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क  9/11 के वक्त सुर्खियों में था और आज कोरोना महमारी की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दे कि चीन, इटली के बाद अगर किसी देश में  सबसे ज्यादा कोरोना का कोहराम मचा है तो वह है अमेरिका देश। तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस ने अब अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में तबाही मची दी है।  9/11 के वक्त जिस तरह न्यूयॉर्क की सड़कों पर एबुलैंस दौड़ रही थी वैसा ही कुछ मंजर अब दोबारा देखने को मिलता नजर आ रहा है। बता दे कि कोरोना वायरस से अमेरिका में  दो दिनों में ही मौत का आंकाड़ा दोगुना हो गया है। इसकी चेतावनी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है कि अमेरिका में तेजी से फैलते कोरोना वायरस से आने वाले दिनों में काफी मौतें देखने को मिल सकती है। कोरोना महामारी को देखते हुए ट्रंप अमेरिका में काफी कड़े कदम उठा रही है। 

इसे भी पढ़ें: पत्नी हुई ठीक लेकिन कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो अलग रहने को हुए मजबूर

सबसे मजबूत देश अमेरिका आज कोरोना वायरस के सामने झूक गया है। अमेरिकी सलाहकारों के मुताबिक कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है, अगर जलद ही इसका उपाय नहीं किया गया तो देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख हो सकती है। ट्रंप भी काफी चिंता में है और इसलिए उन्होंने सोशल डिस्‍टेसिंग की गाइडलाइन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस से जून तक उबर जाएगी। ट्रंप के मुताबिक अगर हम सोशल डिस्‍टेसिंग की गाइडलाइन को निस्वार्थ अपनाए और उसके मुताबिक चले तो जून तक अमेरिका कोरोना वायरस से उबर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: US शिफ्ट हुए प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल, ट्रंप बोले- खुद उठाएं अपनी सुरक्षा का खर्चा

 अमेरिका में 9/11 जैसे हालात

दुनिया का सबसे मजबूत देश अमेरिका की आज हालत कोरोना वायरस के कारण काफी गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि अमेरिका में रविवार तक कोरोना वायरस से सक्रंमित लोगों की संख्या  करीब 14000 के पार हो गया था, वहीं मरने वालों की संख्या 2475 पर पहुंच गई है। वहीं अमेरिका का जाना-माना शहर न्यूयॉर्क में अब तक कोरोना  वायरस से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इन हालातों को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अरबों डॉलर के पैकेज पर हस्‍ताक्षर किया था।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा