विमानों पर गोली चलने के बाद अमेरिका ने Haiti जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती) । संघीय विमानन प्रशासन ने घोषणा की कि उसके दो विमानों पर कुछ गिरोहों द्वारा गोली चलाने की घटना के मद्देनजर वह अमेरिकी विमानन कंपनियों को 30 दिन के लिए हैती की उड़ान भरने से रोक देगा। उसने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अस्थायी रूप से पोर्ट ऑ प्रिंस के लिए उड़ानों को निलंबित कर देगा, जिससे हैती में आने वाली मानवीय सहायता सीमित हो जाएगी। स्पिरिट एयरलाइन्स का एक विमान सोमवार को जब हैती की राजधानी में उतरने वाला था तो गोली लगने से एक विमान कर्मी घायल हो गया और विमानपत्तन को बंद करना पड़ा।


एसोसिएटिड प्रेस को मिली घटना की तस्वीर और वीडियो में विमान के अंदर गोली लगने से हुए छेद देखे जा सकते हैं। मंगलवार को जेटब्लू एयरलाइन्स ने घोषणा की कि सोमवार को पोर्ट ऑ प्रिंस में उतरते समय उसके विमान पर भी गोली चलाई गई। हैती में राजनीतिक उथल-पुथल भरी प्रक्रिया के बाद नए प्रधानमंत्री के शपथ लेने के साथ हिंसा का दौर शुरू हो गया।


संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि उसे हैती में सोमवार को हिंसा के दौरान 20 सशस्त्र संघर्षों की और सड़कें अवरुद्ध होने से मानवीय आपूर्ति रुक जाने की जानकारी मिली है। पोर्ट ऑ प्रिंस हवाईअड्डा 18 नवंबर तक बंद रहेगा। दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विमानों को देश के दूसरे हवाईअड्डे कैप हैतीन की ओर भेजेगा। देश के उत्तर में स्थित यह विमानपत्तन अधिक शांतिपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

Karnataka: हमारे 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर, सिद्धारमैया ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप

IND vs AUS Perth Test: WACA में प्रैक्टिस करते नजर आए विराट-बुमराह वीडियो हो रहा है वायरल

Salman Khan की टीम ने कानूनी परेशानी के बीच The Great Indian Kapil Show के साथ अपने संबंधों से किया इनकार

WhatsApp Update: मेटा अपने नए फीचर पर कम कर रहा है, जल्द ही व्हाट्सएप में आएगा Fact Check