अमेरिका: अटलांटा होटल में गोलीबारी के बाद हमलावर को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

अटलांटा में एक व्यक्ति ने कई अलग-अलग हथियारों से अपने अपार्टमेंट से ‘फोर सीजन्स होटल’ पर मंगलवार अपराह्न को कम से कम 15 गोलियां चलायीं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अटलांटा के पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 70 वर्षीय संदिग्ध ने झगड़े के दौरान गोलीबारी के लिए हैंडगन, शॉटगन और राइफल का इस्तेमाल किया।

झड़प के दौरान पुलिस के दो अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की और एक अधिकारी तथा संदिग्ध को मामूली चोटों के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। शियरबाम ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सुबह करीब 10 बजे अटलांटा के मिडटाउन इलाके में होटल के रिहायशी इलाके में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक आपात स्थिति के संबंध में सूचना मिली थी।

अधिकारियों को बताया गया कि संदिग्ध व्यक्ति का होटल के एक कर्मचारी के साथ विवाद हुआ था। शियरबाम ने बताया कि जब पुलिस ने संदिग्ध को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। संदिग्ध के पास कई चाकू भी थे। उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर हो रही धीमी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने बताया कारण

Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली को PM Modi की सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

Women Health: महिलाओं की सेहत के लिए वरदान हैं ये सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल