Amazon ने फ्यूचर-आरअईएल सौदा मामले में सेबी, शेयर बाजारों को लिखा पत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने बाजार नियामक सेबी और शेयर बाजारों को पत्र लिखकर फ्यूचर समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के बीच सौदा मामले में सिंगापुर मध्यस्थता अदालत के अंतरिम फैसले को ध्यान में रखने का आग्रह किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। अंतरिम आदेश में मध्यस्थता अदालत नेफ्यूचर समूह और मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच 24,713 करोड़ रुपये के सौदे की समीक्षा करते हुए उस पर रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार अमेजन ने अंतरिम आदेश की प्रति भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बाजार (सेबी), बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ साझा की है।

इसे भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछला

फ्यूचर समूह-आरआईएल सौदा विभिन्न नियामकीय प्राधिकरणों की मंजूरी पर निर्भर है। इसमें सेबी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि अमेजन ने लिखा है कि अनुबंध बाध्यताओं के महत्व को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि सेबी और अन्य प्राधिकरणप्रस्तावित सौदे की समीक्षा करते समय सिंगापुर मध्यस्थता अदालत के अंतरिम आदेश को ध्यान में रखें। इस बारे में अमेजन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को सिंगापुर स्थित एकल न्यायाधीश के मध्यस्थता मंच ने अमेजन के पक्ष में अंतरिम फैसला सुनाया और फ्यूचर-रिलायंस इंडस्ट्रीज के सौदे पर अंतिम निर्णय तक रोक लगा दी।

प्रमुख खबरें

चंद्रबाबू नायडू पर बरसे जगन मोहन रेड्डी, चुनावी वादों को पूरा करने में विफल होने का लगाया आरोप

विवाद के बीच अजमेर शरीफ दरगाह में चढ़ाई गई PM Modi की भेजी चादर, ओवैसी ने कसा तंज

Bangladesh-India relations के लिए कितना चुनौतीपूर्ण होगा साल 2025, शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग पर क्या मिलेगी कामयाबी?

Virat Kohli नहीं सुधर रहे, बार-बार वहीं गलती करके हो रहे आउट, फिर बने बोलैंड का शिकार