अमेजन को मजबूत त्यौहारी बिक्री की उम्मीद, कहा- विक्रेताओं के बीच आर्थिक नरमी की चिंता नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2019

नयी दिल्ली। आर्थिक सुस्ती की चर्चा के बीच ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने कहा कि उसे विक्रेताओं में चिंता के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। आगामी त्यौहारी मौसम के लिए ब्रांड नए उत्पादों को पेश कर रहे हैं और कंपनी को त्यौहार में बेहतर बिक्री की उम्मीद है। अमेजन की त्यौहारी सेल 29 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच है। 

इसे भी पढ़ें: ब्राजील के मंत्री ने एमैनुएल मैक्रों की पत्नी का उड़ाया मज़ाक, जानिए क्यों?

 

कंपनी को छोट शहरों और कस्बों से अपने 70 प्रतिशत ग्राहक मिलने की उम्मीद है। अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (श्रेणी प्रबंधन) मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘हमारे मंच पर पांच लाख विक्रेता मौजूद हैं। नए विक्रेताओं के जुड़ने की दर अच्छी है। पिछले 12 महीनों में हमने साढ़े तीन लाख से पांच लाख विक्रेताओं के आंकड़े को छुआ है। हमें चिंता (अर्थव्यवस्था की रफ्तार कम होने की) के कोई लक्षण नहीं दिखते।’’

इसे भी पढ़ें: Netflix और Amazon की तर्ज पर देख सकेंगे एप्पल TV, जानें कितना होगा मासिक शुल्क

उन्होंने कहा सैमसंग, शिओमी और वनप्लस जैसे मोबाइल ब्रांड, बड़े टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाले बॉश जैसे ब्रांड और नए टीवी विनिर्माताओं ने मंच पर अपने नए उत्पाद पेश किए हैं। तिवारी ने कहा कि आर्थिक नरमी जैसे हालात होते तो लोग नए ब्रांड उत्पाद नहीं उतारते। बुनकरों से लेकर बड़े विक्रेताओं तक हमें चिंता के लक्षण नहीं दिखते। इस बार हमें दिवाली (बिक्री के संदर्भ में) और भी बड़ी होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स