By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020
नयी दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन इंडिया ने मंगलवार को अपनी ‘अमेजन पैंट्री’ सेवा का विस्तार 300 शहरों तक करने की घोषणा की। कंपनी की यह सेवा ग्राहकों को किराना सामान खरीदने की सुविधा देती है। अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस साल मार्च तक देश के 110 शहरों में कंपनी अपनी किराना सेवा शुरू कर चुकी है।
कंपनी तेजी से अपनी पैंट्री सेवा का विस्तार कर रही है ताकि कोविड-19 के दौरान लोग घरों से बाहर निकले बिना आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकें। अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ पिछले कुछ महीनों में हमारी कोशिश देश के ज्यादा से ज्यादा पिनकोड पर अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति करने पर रही है, ताकि लोग घरों पर ही रह सकें। आज ‘अमेजन पैंट्री’ का विस्तार 300 शहरों तक हो गया है।’’ इन शहरों में इलाहाबाद, अरेली, देवगढ़, जम्मू, कोझिकोड, माल्दा, पठानकोट, राजकोट, शिमला, उदयपुर और वाराणसी इत्यादि शामिल है।