By अंकित सिंह | Oct 15, 2022
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय महिला टीम ने आज श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 65 रन बनाए थे। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी शानदार रही। रेणुका सिंह ने 3 विकेट चटकाए तो वही स्नेह राणा और राजेश्वरी गायकवाड़ के खाते में दो-दो विकेट गए। 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सातवीं बार एशिया कप का फाइनल खिताब अपने नाम किया है। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा मैच 5 रन बनाकर आउट हुईं। भारत को दूसरा झटका भी 35 रनों के स्कोर पर ही लग गया जब शानदार फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिगेज भी 2 रन पर आउट हो गईं। लेकिन हरमनप्रीत कौर के साथ स्मृति मंधाना की साझेदारी शानदार हुई और भारत में यह जीत हासिल की है। भारत की दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया है। वहीं, रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बनी हैं। स्मृति मंधाना ने छक्का मारकर भारत को यह जीत दिलवाई है।