हैदराबाद। त्वेशा मलिक ने कल तक शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल को पीछे छोड़कर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब जीता। त्वेशा ने अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेला।
उन्हें अमनदीप (75) के लचर प्रदर्शन का फायदा मिला। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर आखिर में चार ओवर 220 रहा और विजेता का निर्णय करने के लिये प्लेऑफ का सहारा लेना पड़ा। पहले प्लेऑफ में दोनों ने बोगी की जबकि दूसरे प्लेऑफ में वे बराबरी पर रही। आखिर में त्वेशा ने तीसरे प्लेआफ में खिताब अपने नाम किया।