त्वेशा मलिक ने हीरो महिला प्रो टूर का 12वां चरण जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

हैदराबाद। त्वेशा मलिक ने कल तक शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल को पीछे छोड़कर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 12वें चरण का खिताब जीता। त्वेशा ने अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेला।

उन्हें अमनदीप (75) के लचर प्रदर्शन का फायदा मिला। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर आखिर में चार ओवर 220 रहा और विजेता का निर्णय करने के लिये प्लेऑफ का सहारा लेना पड़ा। पहले प्लेऑफ में दोनों ने बोगी की जबकि दूसरे प्लेऑफ में वे बराबरी पर रही। आखिर में त्वेशा ने तीसरे प्लेआफ में खिताब अपने नाम किया।

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में हत्या के जुर्म में बिहार के दो व्यक्तियों को आजीवन कारावास

ठाणे में कंपनी मालिक पर नाबालिगों को नौकरी पर रखने का मामला दर्ज

दिल्ली के तीन स्कूलों को बम की धमकी देने के पीछे उनके अपने छात्र: पुलिस

रायबरेली में हिंदू संगठन ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ पोस्टर और होर्डिंग लगाए