By Anoop Prajapati | Aug 26, 2024
अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने कश्मीर में 40 और जम्मू में 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बुखारी ने छानपोरा में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्हें लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है, अब दोबारा गलती नहीं करेंगे।
हम अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इस बार किसी गठबंधन में नहीं जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी कश्मीर से 40 और जम्मू संभाग से 20 उम्मीदवार उतारेगी। पीडीपी, भाजपा, नेकां और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां गुप्त गठबंधन कर रही हैं। कुछ पार्टियां खुलेआम गठबंधन कर रही हैं, जबकि कुछ पर्दे के पीछे हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों 18, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को होंगे, जबकि नतीजे चार अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।