America द्वारा लगे आरोपों के बाद Adani Group के CFO का आया बयान, कहा समूह की 11 कंपनियों में...

By रितिका कमठान | Nov 23, 2024

अडानी समूह इन दिनों बड़ी परेशानी और समस्या में घिरा हुआ है। अमेरिकी फर्म द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से ही अडानी समूह लगातार मुश्किलों में घिरा हुआ है। इसके बाद अडानी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह ने एक बयान साझा किया है। शनिवार को समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर चल रहे विवाद को संबोधित करते हुए सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि आरोप अडानी ग्रीन एनर्जी से जुड़े एक सिंगल कॉन्ट्रेक्ट से संबंधित हैं। ये कंपनी के कुल कारोबार का लगभग 10 प्रतिशत है।

 

एक्स पर एक पोस्ट में, जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि समूह की 11 सार्वजनिक कंपनियों या उनकी सहायक कंपनियों में से कोई भी अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा दायर मामले में प्रतिवादी नहीं है। इन कंपनियों में से किसी पर भी गलत काम करने का आरोप नहीं लगा है। 

 

अडानी ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह का ट्वीट

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "@AdaniOnline के पास 11 सार्वजनिक कंपनियों का पोर्टफोलियो है और उनमें से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं है। किसी भी जारीकर्ता पर उक्त कानूनी फाइलिंग में किसी भी गलत काम का आरोप नहीं है।"  जुगेशिंदर सिंह ने यह भी बताया कि समूह ने फरवरी 2024 के अपने परिपत्र में संभावित जोखिमों का खुलासा किया था और आरोप अभी भी अप्रमाणित हैं। जुगेशिंदर सिंह ने आगे कहा, "ऐसी बहुत सी खबरें और रिपोर्ट हैं जो असंबंधित चीजों को उठाकर हेडलाइन बनाने की कोशिश करेंगी। मेरा विनम्र अनुरोध है कि हम कानूनी फाइलिंग में प्रस्तुत मामले की विस्तृत समीक्षा करने के बाद समय पर जवाब देंगे।"

 

उन्होंने कहा, "कृपया ध्यान दें कि किसी भी अदालत ने इस पर फैसला नहीं सुनाया है और जैसा कि #DOJ के वकीलों ने कहा है, ये "आरोप हैं और आरोपी को निर्दोष माना जा रहा है।" अडानी समूह के सीएफओ ने कहा कि वे "अधिक विस्तृत टिप्पणी तब करेंगे जब हमें परिषद की मंजूरी मिल जाएगी, ताकि हम विचाराधीन मामलों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर सकें।"

 

अडानी समूह ने इससे पहले अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा अपनी सहायक कंपनी अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि सभी संभव "कानूनी उपाय तलाशे जाएंगे"।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास