लालू प्रसाद पर लगे आरोपों को लेकर बोले तेजस्वी, निजी हमले करने की जगह असल मुद्दों पर दें ध्यान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘‘निजी हमले’’ करने को लेकर शुक्रवार को भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और कहा कि इसकी जगह वे ‘‘बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था तथा पलायन’’ जैसे असल मुद्दों पर ध्यान दें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का कोई फायदा नहीं होने वाला। हमें आप सबकी ओर से 30 साल से ऐसे अपमानजनक हमलों की आदत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं: राजीव रंजन

आपने कोरोना वायरस के मामलों का अपडेट देना क्यों बंद कर दिया। स्वास्थ्य प्रबंधन, बेरोजगारी, पृथक-वास केंद्र तथा गरीब प्रवासियों के मुद्दों पर भी आप कुछ नहीं बोल रहे?’’ राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने एक दिन पहले ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप यादव के नाम एक भूमि का पंजीयन तब करवाया था जब वह नाबालिग थे।

प्रमुख खबरें

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत

वाम शासन में पिछड़ा रहा Tripura, भाजपा ने किया विकास, राज्य में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव के दौरे के दौरान बोले Amit Shah

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू