By अभिनय आकाश | Mar 21, 2020
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा गार्डों की नौकरी पर भी कोरोना का साया, कंपनी ने PM मोदी से लगाई गुहार
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की गयी कुर्सी, निर्भया के दोषियों को मिली फाँसी, जनता कर्फ्यू को मिला समर्थन
जब देश का प्रधानमंत्री मीडिया पर इतना भरोसा जताए तो ऐसे में पत्रकारिता की जिम्मेदारी भी और बढ़ जाती है। प्रभासाक्षी की पूरी टीम ने कोरोना काल के इस दौर में प्रधानमंत्री द्वारा आहुत जनता कर्फ्यू के पालन करने का और कोरोना को हराने का संकल्प लिया है। वहीं प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जहां चैनलों और अखबारों में टीआरपी और विज्ञापनों की होड़ लगी रहती है लेकिन कोरोना से जंग में सभी अखबार भी कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। कोरोना को लेकर फेक न्यूज पर तमाम अखबारों ने एक साथ आकर बिना किसी प्रतिस्पर्धा के कोरोना से जुड़े प्रचार और अफवाहों के प्रति सावधान किया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संकट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खेले गये मैच
शराब पीने वालों को कोरोना वायरस नहीं होगा, कोरोना वायरस की दवा बाजार में आ गई है, लहसुन से कोरोना ठीक होगा जैसी कई खबरें आपने सोशल मीडिया अन्य किसी माध्यम से पढ़ी होंगी। लेकिन इस तरह की तमाम अफवाहों को झूठा बताते हुए हमारी और सभी मीडिया समूह की तरफ से अपील है कि अफवाहों पर न जाए। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज इतनी तेजी से फैलता है जितनी तेजी से वायरस भी नहीं फैलता। इसलिए प्रमाणिकता बेहद अहम है। ऐसी किसी भी प्रकार की खबरों पर विश्वास न करें।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच SBI बना मसीहा, इमरजेंसी में ग्राहकों को मिलेगा लोन
कुल मिलाकर, अनिश्चितता से भरे इस समय में आपको यही कह सकते हैं कि थोड़ा रूकिए। जिन बातों की आप कहीं से भी पुष्टि नहीं कर सकते हैं, इसे शेयर करने से पहले ठहरिए। तब तक रूकिए, जब तक कि आपके भरोसे मंद माध्यम के जरिए सच आपके हाथों के क्लिक तक न पहुंच जाए।