CBI का अचानक एक्टिव हो जाना, नीतीश का विधायकों को 72 घंटे पटना में रहने का फरमान सुनाना, बिहार में होने जा रहा है सियासी उलटफेर?

By अभिनय आकाश | May 23, 2022

बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है। पिछले दिनों लालू यादव के घर पर बड़े सीबीआई छापों पर जिस तरह नीतीश कुमार ने अलग रूख लिया है। उसके बाद नीतीश के बीजेपी छोड़ने और लालू के साथ जाने के कयास और तेज हो गए हैं। इसके साथ ही एनडीए गठबंधन की सरकार चला रहे नीतीश कुमार की तरफ से जनता दल यूनाइटेड विधायकों के लिए अगले 72 घंटे तक पटना में रहने का फरमान जारी कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार लगातार विधायकों से मुलाकातें कर रहे हैं। जिसके बाद से ही सूबे में बड़े सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो गई हैं। 

 क्या कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं नीतीश?

नीतीश कुमार ऐसे राजनेता हैं जिनको लेकर हमेशा कोई न कोई कयास चलता ही रहता है। कभी कहा जाता है कि वो विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी बन जाएंगे तो कभी उनके राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनाए जाने की बात सामने आती है। जिसका शगूफा भी नीतीश ने ही बीते दिनों छोड़ा था जब पत्रकारों से 30 मार्च को अनऔपचारिक बातचीत में  कहा कि वह राज्य विधानमंडल दोनों सदनों और लोकसभा के सदस्य रहे हैं और राज्यसभा में एक कार्यकाल से उनका राजनीतिक सफर पूरा हो जाएगा। अटकल या कयास हमेशा अधूरी जानकारी से बनते हैं। लेकिन राजनीति में तो जैसे अधूरी बात से भी पूरा मतलब निकालने की परंपरा है। संकेतों की राजनीति में किसी भी बयान या तस्वीरों को नरजअंदाज नहीं किया जाता। नीतीश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनाए जाने की बात सामने आने लगी हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश की चाह राष्ट्रपति पद को लेकर है वहीं बीजेपी नीतीश के लिए रक्षा मंत्री या उपराष्ट्रपति के रूप में दो विकल्प सामने रख रही है। हालांकि नीतीश के अगले स्टैंड को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही है।  

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में वेब पत्रकार की हत्या की WJAI ने की भर्त्सना, सीएम को पत्र लिख त्वरित कार्रवाई की मांग की

किसी भी कीमत पर नीतीश को लालू के साथ नहीं जाने देंगे: सुशील मोदी

लालू से कथित करीबी पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वो किसी भी कीमत पर नीतीश को लालू के साथ नहीं जाने देंगे। यही नहीं सुशील मोदी ने ये भी दावा किया है कि लालू, नीतीश, चिराग और मुकेश सहनी को बीजेपी एक नहीं होने देगी। सुशील मोदी ने कहा कि इस जन्म में वो कभी लालू के साथ नहीं जाएंगे। 

11 जून को होने वाला था बड़ा उलटफेर?

ये कार्रवाई ऐसे वक्त में हुई जब कुछ वक्त पहले लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत मिली थी। जिसके बाद बिहार में नए तरह की राजनीतिक सुगबुगाहट ने जोर  पकड़ लिया। चर्चा ये थी की 11 जून को लालू यादव के जन्मदिन के रोज कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है। जिसकी पटकथा दावत-ए-इफ्तार के दौरान से ही लिखी जाने लगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ नजर आए। इन मुलाकातों के दौरान दोनों ही नेता एक-दूसरे के साथ सहज नजर आ रहे थे। ऐसा नहीं था कि राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी कोई नई बात हो लेकिन इससे पहले नीतीश इससे किनारा करते रहे। कहा जा रहा था कि जिस तरह से ज्ञानवापी से लेकर मथुरा के मुद्दों को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है। ऐसे में नीतीश को अपना वोटबैंक छिटकने का खतरा भी मंडराने लगा। जातिय जनगणना का सवाल लेकर रोकने की कोशिश में है, जिसकी बानगी 27 मई को बुलाए गए सर्वदलीय बैठक के जरिये दी है। कहा जा रहा था कि नीतीश और तेजस्वी का मिलन समारोह जल्द ही होने वाला था। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने कहा था कि वो जनवरी 2024 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहेंगे और उसके बाद तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम का ताज मिल जाएगा। लेकिन सीबीआई की छापेमारी से एक तरह की संकेत देने की कोशिश की गई है। 

इसे भी पढ़ें: लालू के 17 ठिकानों पर CBI छापा, रेल मंत्री रहते लगे थे भ्रष्‍टाचार के आरोप, RJD समर्थकों का हंगामा

आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी पर फैसला पेंडिग 

राज्यसभा उम्मीदावर को लेकर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई गई। पिछले डेढ़ दशक की राजनीति को देखें तो ऐसा शायद पहली बार ही होगा कि नीतीश कुमार ने एमएलसी और राज्यसभा उम्मीदवार तय करने के लिए हाई लेवल मीटिंग की हो। विधायकों ने राज्यसभा चुनाव पर निर्णय लेने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया। लेकिन अभी तक राज्यसभा में आरसीपी को लेकर फैसला नहीं लिया गया है।  प्रदेश कार्यालय में आरसीपी को लेकर मीडियाकर्मियों के सवालों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हल्के अंदाज में टाल दिया। उन्होंने कहा- 'उसकी चिंता मत करिये। समय पर घोषणा होगी। पहले करने की क्या जरुरत है। 

बीजेपी नहीं तो लालू की बैसाखी

बिहार की राजनीति में तीन मुख्य राजनीतिक दल ही सबसे ताकतवर माने जाते हैं। इन तीनों में से दो का मिल जाना जीत की गारंटी माना जाता है। बिहार की राजनीति में अकेले दम पर बहुमत लाना और सरकार बनाना  टेढ़ी खीर रहा है। नीतीश कुमार को ये तो मालूम है ही कि बगैर बैसाखी के चुनावों में उनके लिए दो कदम बढ़ाने भी भारी पड़ते हैं। बैसाखी भी कोई मामूली नहीं बल्कि इतनी मजबूत होनी चाहिये तो साथ में तो पूरी ताकत से डटी ही रहे, विरोधी पक्ष की ताकत पर भी बीस पड़े। अगर वो बीजेपी को बैसाखी बनाते हैं और विरोध में खड़े लालू परिवार पर भारी पड़ते हैं और अगर लालू यादव के साथ मैदान में उतरते हैं तो बीजेपी की ताकत हवा हवाई कर देते हैं। 

बहरहाल, पूरे मामले को देखें तो कहने को तो केवल ये चर्चाएं हैं लेकिन हमने और आपने कई बार चर्चाओं को मूर्त रूप बनते देखा है। सीबीआई का अचानक से एक्टिव हो जाना। नीतीश कुमार का यूं विधायकों का बैठक बुलाना बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक हालातों की बानगी न लिख दे। 

प्रमुख खबरें

उत्तर गुजरात के पाटन जिले में 4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

संजू सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने जीती 3-1 से सीरीज

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास तेंदुए के हमले में चार वर्षीय बालक की मौत

प्रतिबंधित टीटीपी वैश्विक आतंकवादी संगठनों का केंद्र बन गया है : पाक सेना प्रमुख