ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट-2021 भोपाल में शुरू, 16 टीमें ले रही भाग

By दिनेश शुक्ल | Feb 06, 2021

भोपाल। भारतीय स्टेट बैंक भोपाल मंडल ऑल इंडिया इंटर सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट-2021 का आयोजन भोपाल में शुरू हो गया। इस आयोजन से पहले शुक्रवार को मंडल कल्याण समिति के अध्यक्ष भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक उमेश कुमार पांडे एवं सचिव पुनीत वर्मा टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार ऑल इंडिया एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का जिम्मा भोपाल मंडल को मिला है। यह टूर्नामेंट दिनांक 6 फरवरी, 2021 से 12 फरवर, 2021 तक भारत क्रिकेट क्लब ग्राउंड रातीबड़ और ओल्ड कैंपियन ग्राउंड,भोपाल में खेला जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना से 15 दिन से नहीं हुई कोई मौत, महज 22 मामले ही आए सामने

इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 16 सर्कल की टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में कई भूतपूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, वर्तमान एवं भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी एवं आईपीएल में शामिल खिलाड़ी भी खेलने आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मुख्य रूप से चंडीगढ़ से सिद्धार्थ कौल जो वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आईपीएल में खेले थे, केरल के रफी विंसेंट गोमेज जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स से खेला था तथा कई अन्य खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 256 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट के दौरान 24 लीग मैच, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति ने नाम सौंपा ज्ञापन

प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शनिवार दिनांक 6 फरवरी 2021 को फैथ क्रिकेट क्लब में दोपहर 2:00 बजे हुआ। जिसमें एसबीआई मानव संसाधन विभाग सहायक महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। टूर्नामेंट का समापन समारोह दिनांक 12 फरवरी 2021 को फाइनल मैच के रूप में किया जाएगा। फाइनल मैच की समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। मंडल विकास अधिकारी यू दिनेश संभाग ने कहा कि भोपाल के खेल प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा सुनहरा अवसर है। जिससे वह पूरे भारत के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देख सकेंगे। उन्होंने सभी को स्टेडियम में खेल देखने के लिए आमंत्रित किया है और यह भी कहा है कि सभी दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।