Animal की सक्सेस पार्टी में Alia Bhatt की ग्लैमरस एंट्री, दिलकश अदाओं ने लूटी महफिल, Ranbir Kapoor के स्टाइलिश लुक ने भी किया इम्प्रेस

By एकता | Jan 07, 2024

मुंबई में शनिवार को फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई। इसके अलावा बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने भी पार्टी में हिस्सा लिया। इन नामी हस्तियों में अभिनेत्री आलिया भट्ट भी शामिल थीं, जो अपने पति के साथ पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। अभिनेत्री के साथ उनकी सास नीतू कपूर और पिता महेश भट्ट भी आए थे। रणबीर, आलिया, नीतू और महेश ने साथ में 'एनिमल' की सक्सेस पार्ट के रेड कार्पेट पर तस्वीरों के लिए पोज दिए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो से बाहर आने के बाद Anurag Dobhal ने किए कई बड़े खुलासे, कहा- मैं आत्महत्या करना चाहता था...


एनिमल की सक्सेस पार्टी से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। पार्टी के लिए अभिनेत्री ने नीली रंग की ग्लैमरस ड्रेस का चुनाव किया था, जो आगे से खुली हुई थी। आलिया ने बंद बालों, लाइट मेकअप और हाई हील के साथ अपनी इस शानदार ड्रेस को पहना था। रणबीर की बात करें तो वह आल-ब्लैक लुक में पार्टी में शामिल हुए। अभिनेता ने ब्लैक कोट, पैंट और ब्लेजर पहना हुआ था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। आलिया और रणबीर ने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अक्षरा सिंह और संभावना सेठ सहित कई भोजपुरी अभिनेत्रियों के लीक हुए MMS, वीडियो ने विवादों को दिया जन्म


पार्टी में रणबीर और आलिया के अलावा तृप्ति डिमरी रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और अन्य को भी देखा गया। रेड कार्पेट पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने तस्वीरें भी खिंचवाई। इस दौरान सब मस्ती करते हुए देखे गए। रश्मिका ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। काले रंग की पोशाक में तृप्ति डिमरी आकर्षण का केंद्र रहीं। बॉबी देओल और अनिल कपूर भी स्टाइलिश लुक में पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे।

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर