झारखंड में Bird Flu की आहट, सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में सामने आए मामले, Alert जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2023

रांची। बोकारो जिले के एक सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोहांचल के फार्म में ‘कड़कनाथ’ के नाम से मशहूर मुर्गे की प्रोटीन से भरपूर नस्ल में ‘एच5एन1’ वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई है जो पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है। एच5एन1 एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा है।

बोकारो जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया, “प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, लोहांचल स्थित सरकारी कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू से कड़कनाथ मुर्गों की मौत हुई...एक किलोमीटर के दायरे के इलाके को प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है और 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है।” इसमें कहा गया, “इन इलाकों में मुर्गों/बत्तख की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।”

अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य “अलर्ट पर” है। बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के मुताबिक, जिले के सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखने और बड़े कुक्कुट पालन केंद्रों से मुर्गियों/बत्तखों के नमूने लेने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है। प्रशासन ने लोगों से कुछ दिनों तक मुर्गों/बत्तखों के सेवन से बचने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल