आखिर क्यों अक्षय कुमार ने बच्चन पांडेय की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2020

मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने इस साल क्रिसमस पर आने वाली अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से टकराव टालने के लिए फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ की रिलीज की तारीख बढ़ाने पर अभिनेता अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया अदा किया है। टॉम हैंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ में शीर्ष किरदार अदा कर रहे 54 वर्षीय खान ने सोमवार को ट्विटर पर ‘बच्चन पांडेय’ की टीम के प्रति आभार जताया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई छपाक में वकील को दिया गया क्रेडिट

आमिर ने ट्वीट किया, ‘‘कई बार एक बार में ही बात बन जाती है। मेरे अनुरोध पर फिल्म बच्चन पांडेय की रिलीज की तारीख बढ़ाने के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया। उनकी फिल्म के लिए बहुत शुभकामनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 13 के घर में आसिम से करने जा रही हैं हिमांशी खुराना अपने प्यार का इजहार

52 वर्षीय अक्षय ने भी ‘बच्चन पांडेय’ की नयी रिलीज तारीख और पोस्टर ट्विटर पर डालते हुए कहा कि वह फिल्म जगत के अपने दोस्तों के लिए हमेशा मौजूद हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘आमिर खान। कभी भी। हम सब दोस्त हैं। नया लुक, नयी रिलीज तारीख साझा कर रहा हूं। अब यह 22 जनवरी, 2021 को आएगी।’’ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ करीना कपूर खान होंगी, वहीं ‘बच्चन पांडेय’ में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन होंगी।

 

इसे भी देखें- देखें यह फिल्में जो बदल देगी गे-लेस्बियन पर आपकी सोच

 

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन