Akhilesh Yadav ने चुनावी बॉण्ड योजना पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को राजनीति के वित्तपोषण के लिए लाई गई चुनावी बॉण्ड योजना को निरस्त किये जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह फैसला भाजपा तथा भ्रष्टाचार के आपसी बंधन का भी खुलासा है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ चुनावी बॉण्ड की अवैधानिकता और तत्काल खात्मे का माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला लोकतंत्र के पुनर्जीवन के लिए स्वागत योग्य निर्णय है। ये भाजपा की नाजायज नीतियों का भंडाफोड़ है। ये फैसला भाजपा-भ्रष्टाचार के बॉण्ड का भी खुलासा है।’’

उन्होंने ने कहा, ‘‘ जनता कह रही है लगे हाथ भाजपाइयों द्वारा लाए गये तथाकथित पीएम केयर फंड और तरह-तरह के भाजपाई चंदों पर भी खुलासा होना चाहिए। जब करदाताओं, दुकानदारों, कारोबारियों से पिछले दसों सालों का हिसाब मांगा जाता है तो भाजपा से क्यों नहीं मांगा जाए।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल