संसद में संबोधन से पहले अखिलेश यादव ने दिया बयान, सरकार को सुनाई खरी खरी

By रितिका कमठान | Jul 02, 2024

संसद सत्र का सातवां दिन मंगलवार को है, जब राष्ट्रपति के भी भाषण पर एक बार फिर से धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा में अपना संबोधन देंगे। संसद में संबोधन से पहले उनसे पूछा गया कि वह किन मुद्दों पर सदन को संबोधित करने वाले हैं तो इसका उन्होंने बेहद शानदार जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही नई सरकार का गठन हो गया है लेकिन मुद्दे अब तक खत्म नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना, ओपीएस और किसानों के मुद्दे आज भी कायम बने हैं।

 

हीं जब राहुल गांधी ने संसद में अपना भाषण दिया था उसपर भी अखिलेश यादव ने बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं है लेकिन मुद्दे अभी पुराने वाले ही हैं। भाजपा इसी स्ट्रेटजी के साथ काम कर रही है। 

 

राहुल गांधी के भाषण पर मचा था बवाल 

इसे एक दिन पहले सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता के तौर पर सदन को पहली बार संबोधित किया था। अपने संबोधन ने उन्होंने अग्निवीर योजना, किसान, अंबानी अडानी, मणिपुर और नीट जैसे कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘‘ये लोग हिंदू नहीं हैं’’, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता।

 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य ने भाजपा पर युवाओं, छात्रों, किसानों मजदूरों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अल्पसंख्यकों, मुसलमानों, सिखों एवं ईसाइयों को डराते हैं, उन हमला करते हैं और उनके खिलाफ नफरत फैलाते हैं, लेकिन अल्पसंख्यक इस देश के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़ा रहा है और उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

Elections in Britain ; प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भविष्य दांव पर

SCO Summit: S Jaishankar ने चीनी समकक्ष Wang Yi से मुलाकात की, सीमा विवाद पर हुई चर्चा

Prabhasakshi NewsRoom: Jaishankar ने पहले Russia से की सीधी बात, अब China के विदेश मंत्री को मुलाकात के दौरान सुना दी खरी खरी