कन्नौज से अखिलेश नहीं लड़ेंगे चुनाव, तेज प्रताप को दिया गया टिकट

By अजय कुमार | Apr 22, 2024

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने 22 अप्रैल को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसी के साथ यह तय हो गया कि कन्नौज लोसकभा सीट से अखिलेश यादव चुनाव मैदान में नहीं उतर रहे हैं, बल्कि तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है। वहीं, बलिया सीट से सनातन पांडेय को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है। सपा ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ परिवार के ही अन्य सदस्य को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 29 अप्रैल को राजनाथ सिंह लखनऊ में तो स्मृति अमेठी में करेंगी नामांकन

सपा ने अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार फिर यादव परिवार के एक और सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है। तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। तेज प्रताप को अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस सीट पर वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर चुनाव जीता था, लेकिन अब इस बार पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव को अपना चेहरा बनाया है।

प्रमुख खबरें

लालू का थोपड़ा साफ कर दिया है, बिहार-यूपी उपचुनाव ने नतीजों पर गिरिराज सिंह का विपक्ष पर तंज

IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन यशस्वी-राहुल की बेहतरीन पारी, विकेट के लिए तरसते दिखे कंगारू गेंदबाज

Aaditya Thackeray को जिताने में चाचा राज ने की बड़ी मदद! मगर उद्धव ने अमित को हरा दिया?

Wayanad से प्रियंका गांधी की जबरदस्त जीत, राहुल गांधी को भी छोड़ा पीछे, कही बड़ी बात