स्वामी प्रसाद मौर्य और वरूण गांधी को लेकर अखिलेश यादव ने दिखाई दरियादिली

By अजय कुमार | Mar 19, 2024

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से बगावत करके अलग हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश के बीच एक बार फिर से जुगलबंदी दिखाई देने लगी है। इस जुगलबंदी का अहसास तब हुआ जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में पार्टी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के मौजूदा सांसद वरूण गांधी को सपा से टिकट देने के संकेत दिए हैं। 


अखिलेश ने स्वामी प्रसाद को टिकट देने के सवाल पर कहा कि क्या स्वामी प्रसाद कभी सपा छोड़कर गए थे? वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आपने स्वामी प्रसाद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया तो वो बोले, हमारी कमेटी विचार कर रही होगी। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश को लेकर नर्म रुख अपनाते हुए कहा था कि उन्हें अखिलेश से कुछ भी शिकायत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: पहले चरण के लिये 20 मार्च से शुरू हो जायेगा नामांकन, लेकिन प्रमुख दलों में प्रत्याशी ही तय नहीं

स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ ही अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को भी टिकट देने को लेकर संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे जो नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह सरकार के दबाव में ऐसा कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये सीट 2019 में राहुल गांधी की हार होने पर गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। यहां से वरुण के पिता संजय गांधी भी चुनाव लड़ चुके हैं।

प्रमुख खबरें

महिला ने शराबी पति की हत्या की, शव को दो टुकड़ों में काटा

PM Modi का आज दिल्ली में है कार्यक्रम, Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कुछ रास्ते हो सकते हैं डायवर्ट

ओडिशा: आदिवासियों ने पुलिस गोलीबारी में मारे गए 14 लोगों को याद किया

दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार