AK-47 से उड़ूंगा... लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली संजय राउत को जान से मारने की धमकी

By रेनू तिवारी | Apr 01, 2023

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपमानजनक धमकी भरे मैसेज में आरोपी ने संजय राउत को हिंदू विरोधी बताते हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला की तरह दिल्ली में हत्या करने का जिक्र किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Kanpur Fire | कानपुर में बहुमंजिला टावर में लगी आग, करीब 800 दुकानें जलकर खाक


जानकारी के मुताबिक संजय राउत को धमकी दी गयी थी जिसमें लिखा था "तू दिल्ली में मिल, तुझे एके-47 से उड़ा दूंगा। तेरा भी मूसवाला हो जाएगा।"  संदिग्ध ने यह भी उल्लेख किया कि संजय राउत और सलमान खान को मार दिया जाएगा। "सलमान और तू फिक्स हैं। पुणे पुलिस ने शुक्रवार रात एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हालात बेहद खराब! कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत


पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की पिछले साल मई में पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।


खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। हाल ही में, बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जेल से कथित तौर पर इस तथ्य पर नई धमकी दी कि उनका समुदाय काले हिरण की हत्या के मामले में अभिनेता से नाराज था क्योंकि उन्होंने उन्हें 'अपमानित' किया था। जेल से एक टीवी चैनल से बातचीत में बिश्नोई ने कहा कि जेलों में कुछ 'ढीले बिंदु' थे जिनका इस्तेमाल वह फोन करने के लिए करता था।


उन्होंने कहा, "काले हिरण के मुद्दे पर मैं बचपन से ही सलमान से नाराज रहा हूं। उन्होंने मेरे समुदाय के सदस्यों को पैसे की पेशकश भी की थी।" 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ, राजस्थान के कांकणी गांव में दो काले हिरणों की शूटिंग का आरोप लगाया गया था।

प्रमुख खबरें

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

महाकुंभ में Adani Group बांटेगा 1 करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका, गीता प्रेस के प्रतिनिधियों से मिले गौतम अडानी

ये ग्रेटर इजरायल क्या है? नए मैप पर बवाल! भड़के मुस्लिम देश

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा