By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2024
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि धुबरी से एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल अगर दोबारा शादी करना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव से पहले ऐसा करना चाहिए क्योंकि उसके बाद समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगी और उन्हें जेल जाना पड़ जाएगा।
अजमल ने हाल में कहा था कि भाजपा मुसलमानों को भड़काने की कोशिश कर रही है और अगर वह दोबारा शादी करना चाहते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका धर्म उन्हें ऐसा करने की इजाजत देता है।
शर्मा ने उदलगुड़ी में एक चुनावी सभा से इतर कहा, ‘‘चुनाव के बाद यूसीसी लागू हो जाएगा और अगर वह (अजमल) दोबारा शादी करेंगे तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा क्योंकि सभी के लिए एक से अधिक शादियां गैर-कानूनी घोषित कर दी जाएंगी।’’
यूसीसी का यह तात्पर्य है कि समाज के सभी वर्गों, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, के साथ इस कानून के तहत समान व्यवहार किया जाएगा, जिसमें विवाह, तलाक, भरण-पोषण, विरासत, गोद लेना और संपत्ति उत्तराधिकार जैसे मामले शामिल होंगे।
पिछले महीने, असम मंत्रिमंडल ने राज्य में बाल विवाह को समाप्त करने और यूसीसी के कार्यान्वयन की दिशा में एक कदम के रूप में असम मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को निरस्त करने के निर्णय को मंजूरी दी थी।