महाराष्ट्र की सियासत तेजी से करवट ले रही है। बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि लगातार अजित पवार को मानए जाने कि कोशिश जारी थी। पहले तो छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल जैसे सीनियर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद वे अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर पहुंचे थे। जिसके बाद शरद पवार परिवार की ओर से उन्हें मनाया जा रहा था। वहीं खबरों के अनुसार सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस्तीफा दे सकते हैं।