अजय देवगन ने शेयर किया बेव सीरीज Lalbazaar का टीजर, शानदार थ्रिलर देखने के लिए तैयार हो जाओ

By रेनू तिवारी | Jun 13, 2020

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने पुलिस अपराध, थ्रिलर वेब सीरीज लालबाजार का एक टीज़र सोशल मीडिया पर साझा किया है। लालबाजार में कालाबाजारी कर रहे लोगों पर पुसिल की नकैल कसते हुए ये अपराध की कहानी  ZEE5 पर पर रिलीज होगी। अजय देवगन बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिन्होंने  अब तक सबसे शानदार पुलिस वाले का किरदार पर्दे पर निभाया हैं। रोहित शेट्टी की पुलिस सीरीज के सिंघम के रूप में अजय देवगन पहचाने जाते हैं। वेब सीरीज लालबाजार में मुख्य किरदार के तौर पर कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा हैं।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख नहीं सलमान के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं दीपिका पादुकोण, बीच में आ गयी थी ये अड़चन 

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया लालबाजार का टीजर 

टीजर से पहले अजय देवगन ने लालबाजार का पोस्टर जारी करतके अपने डीजिटल डेब्यू की जानकारी दी थी। अजय ने अब लालबाजार का टीज़र ट्वीट किया है। यह कोलकाता में स्थित मशहूर लालबाजार की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। टीजर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, कारोबार चाहे मुजरिमों का हो, लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा।' उन्होंने ZEE5 के पोस्ट को भी कोट किया है, जिसमें कहा गया है, 'यहां बेलगाम मुजरिम चलाते है मौत का करोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पर। लालबाजार पुलिस आ रही है 19 जून। हो जा तैयार!'


कैसा है टीजर

टीजर काफी शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया हैं। टीजर की शुरूआत अजय देवगन के वॉइस ऑवर के साथ शुरू होती हैं। लाल बाजार से जुड़ी वेब सीरीज की कहानी का हिंट देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि लालबाजार समाज की अच्छाई और बुराई को प्रभावित करता है। टीजर में अंधेरे और घिनौनी गलियों में होते अपराधों को दिखाया गया है, जैसा कि अजय कहते हैं, 'ज़िंदगी ऐसी कुत्ती चीज है जिसने इन्सान की भेड़िया बनाया। उस भेडिये ने शहर को बदला ऐसी जगह में। जहां जुर्म ही सबसे बड़ा धंधा है पर सिक्का यहा सिर्फ कानून का चलता है। यहां बेलगाम मुजरिम चलाते हैं मौत के कारोबार। जिन्हें बेखौफ पुलिस लाएगी घुटनों पे। जिसका नाम है लालबाजार।'

 

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप