राजस्थान के हॉस्पिटल में मुस्लिम मरीजों को नहीं देखने वाला WhatsApp चैट वायरल, जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020

जयपुर। राजस्थान में चूरू जिले के एक निजी अस्पताल के कर्मियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित मुस्लिम मरीजों को नहीं देखने के बारे में आपस में कथित रूप से चर्चा करने का एक स्क्रीनशॉट व्हाट्स एप पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चूरू के सरदारशहर में डॉ सुनील चौधरी के श्रीचंद बरडिया रोग निदान केन्द्र के कर्मचारियों ने यह कथित संदेश लिखा था। 

इसे भी पढ़ें: अनलॉक-1: बंदिशों के साथ आज से खुलेंगे मंदिर और शॉपिंग मॉल

चौधरी ने फेसबुक पर माफी मांगी और कहा कि उनके अस्पताल के कर्मचारियों का उद्देश्य किसी भी प्रकार से किसी धार्मिक समुदाय के लोगो की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरदारशहर पुलिस थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट के बारे में शिकायत मिली थी। शर्मा ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे है। व्हाट्सएप में बताये गये लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।


प्रमुख खबरें

पाकिस्तान : इमरान खान ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी

चंडीगढ़ में विवाह समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी

मनमोहन सिंह को ‘जीरो बैलेंस’ खातों के बारे में नहीं पता था, पर ‘चायवाला’ को पता था: मोहन यादव

संविधान निर्माता अम्बेडकर के अपमान पर मचे सियासी तूफान के पूंजीवादी एजेंडे को ऐसे समझिए