कान। ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। कुवैत के डिजाइनर अली यूनुस के डिजाइन किए हुए शैंपेन रंग के जड़ाउ गाउन में ऐश्वर्या गजब ढा रही थी। सन् 2002 से लगातार कान फिल्मोत्सव का हिस्सा बन रहीं 42 साल की अभिनेत्री लगातार 15वें साल यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह कान में कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल की ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर शिरकत करती हैं।
ऐश्वर्या 60वें कान फिल्मोत्सव में ‘मा लूत’ फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जा रही थीं। शुक्रवार को अभिनेत्री अपनी बेटी अराध्या और मां बृंदा राय के साथ कान के लिए रवाना हुई थीं।